1 - Gautam Adani

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन है। उनके पास टोटल 11 लाख करोड़ रूपए (139 अरब डॉलर) है।

2 - Mukesh Ambani

दूसरे नंबर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन MD मुकेश अंबानी है उनके पास 7.5 लाख करोड़ रूपए (95 अरब डॉलर) है।

तीसरे नंबर पर HCL के चेयरमैन और फाउंडर शिव नादर है उनके पास 2.3 लाख करोड़ रूपए (28 अरब डॉलर) है।

3 - Shiv Nadar

चौथे नंबर पर सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर सायरस पूनावाला है जिनकी नेट वर्थ 2 लाख करोड़ है।

4 - Cyrus Poonawala

पांचवें नंबर पर DMart के फाउंडर राधाकृष्ण दमानी है जो 2022 में 1.6 लाख करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं।

5 - Radhakrishna       Damani

छठे नंबर पर आर्सेलर मित्तल के चेयरपर्सन लक्ष्मी मित्तल है उनकी नेट वर्थ 1.45 लाख करोड़ है।

6 - Laxmi Mittal

सातवें नंबर पर 1.43 लाख करोड़ की संपत्ति के साथ जिंदल ग्रुप की चेयर पर्सन सावित्री जिंदल हैं।

7 - Savitri Jindal

आठवें नंबर पर आदित्य विड़ला ग्रुप के मालिक कुमार मंगलम बिरला है 1.2 लाख करोड़ की संपत्ति के साथ।

8 - Kumar Manglam Birla

नौवें नंबर पर सन फार्मास्युटिकल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर दिलीप शांघवी है जिनकी नेट वर्थ 1.15 लाख करोड़ है।

9 - Dileep Shangvi

दसवें नंबर पर कोटक महिंद्रा बैंक के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर और मैनेजिंग डायरेक्टर उदय कोटक है 1.1 लाख करोड़ की संपत्ति के साथ।

10 - Uday Kotak

मुकेश अंबानी की दुबई स्थित 630 करोड़ की बेहद खूबसूरत विला देखने की लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें

वेब स्टोरी देखने के लिए धन्यवाद !