मुकेश अंबानी ने दुबई के पाम जुमेराह में एक आलीशान मकान ख़रीदा है। ये उन्होंने अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी के लिए
ख़रीदा
है।
विला की छत से दुबई की खूबसूरत स्काइलाइन साफ़
देखी
जा सकती है जिसमे बुर्ज खलीफा तथा अन्य मशहूर इमारते शामिल है।
2 फ्लोर और लगभग 33,000 वर्ग फुट एरिया में फैली ये विला किसी महल से कम नहीं है। इसके अंदर टोटल 10 बैडरूम है अंबानी परिवार और उनके गेस्ट के लिए।
इस आलीशान घर का बेहद खूबसूरत ड्राइंग रूम देखकर आपका भी मन करेगा कि काश मेरे पास भी एक ऐसा ही घर होता।
मकान के साथ ही एक 70 मीटर का प्राइवेट बीच (Beach) भी है जहाँ अनंत अंबानी और उनके मेहमान शाम को घूम सकते है।
विला में एक स्विमिंग पूल मकान के अंदर (निजी समय व्यतीत करने के लिए) और एक आउटडोर स्विमिंग पूल है पार्टी करने के लिए।
इस आलीशान मकान
में
रिलैक्स करने के लिए 7 स्पा की सुविधा दी गई है इसका मतलब कई लोग एक साथ स्पा का आनंद ले सकते है।
मकान के अंदर ही एक बहुत बड़ी wardrobe दी गयी जहाँ अंबानी फैमिली अपने हज़ारी जोड़ महंगे कपडे आराम से रख सकती है।
घर के अंदर ही एक सैलून भी है जहाँ हर प्रकार की सुविधा मौजूद है पुरुष और महिलाओं दोनों के सुन्दर दिखने के लिए।
मुकेश अंबानी के दुबई के मकान के बाथरूम में इम्पोर्टेड इटालियन मार्बल लगा है और यहाँ हर प्रकार की लक्ज़री दी गयी है।
अनंत अंबानी के खाने पीने का ध्यान रखने के लिए एक काफी बड़ा किचन भी दिया है पाम जुमेराह स्थित इस आकर्षक विला में।
अगर ये वेब स्टोरी आपको अच्छी लगी तो प्लीज इसे शेयर ज़रूर करें अपने जानने वालो के साथ।
Image Credit: Bellview YouTube Channel
Other Ambani stories