टाटा समूह भारत में एप्पल के आईफोन को असेंबल करने के लिए iPhone बनाने वाली कंपनी विस्ट्रॉन कॉर्प के साथ बातचीत कर रहा है।

इसके लिए दोनों कंपनी के बीच एक संयुक्त उद्यम स्थापित किया जा सकता है जिसमे भारत का टाटा ग्रुप और ताइवान के iphone सप्लायर विस्ट्रॉन हिस्सेदार होंगे।

इस योजना के अंतर्गत टाटा समूह विस्ट्रॉन के भारत के व्यापार का एक निश्चित हिस्सा खरीद सकता है कंपनी के शेयर्स के रूप में।

ऐसा भी हो सकता है कि दोनो कंपनियां iPhone मैन्युफैक्चरिंग और असेम्बलिंग के लिए एक बिलकुल नया असेंबली प्लांट बना सकती हैं।

अगर दोनों के बीच बातचीत सफल होती है तो अगले एक साल अंदर टाटा समूह इंडिया में आईफोन को असेंबल करना शुरू कर देगा।

यदि ऐसा हो गया भारत के लोगों को iPhone 14 और iPhone 14 pro सीरीज के फ़ोन सस्ते में मिल सकते है क्योंकि इम्पोर्ट ड्यूटी नहीं लगेगी।

अभी इस सौदे के विवरण को अंतिम रूप नहीं दिया गया है, लेकिन टाटा स्मार्टफोन के अलावा विस्ट्रॉन के विनिर्माण कारोबार में हिस्सेदारी भी खरीद सकता है।

एप्पल ने साल 2017 में विस्ट्रॉन के माध्यम से देश में आईफोन असेंबली शुरू की और बाद में फॉक्सकॉन के साथ iPhone असेम्बलिंग की।

अगर आपको टाटा ग्रुप के iPhone असेम्बलिंग से सम्बंधित ये वेब स्टोरी अच्छी लगी हो इसे दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।