NPCI (नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया) और आईसीआईसीआई बैंक ने साथ मिलकर
Coral RuPay क्रेडिट कार्ड
लाने की घोषणा की है।
यह एक कॉन्टैक्टलेस कार्ड होगा और RuPay नेटवर्क पर होने के कारण आपको
2 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा बिलकुल मुफ्त
मिलेगा।
RuPay कार्ड होने के कारण भविष्य में बहुत जल्द ही आप इस
क्रेडिट कार्ड से UPI पेमेंट
भी कर पाएंगे। VISA और मास्टरकार्ड में ये सुविधा बाद में आएगी।
इस कार्ड में हर
100 रुपए खर्च करने पर ग्राहकों को 2 रिवार्ड्स पॉइंट
मिलेंगे (बीमा और ईंधन के लिए किये गए भुगतान को छोड़कर)।
एक वर्ष में
2 लाख रुपए से अधिक खर्च करने पर 2000 रिवार्ड्स पॉइंट
अलग से मिलेंगे (अधिकतम पॉइंट सीमा 10,000 एक साल में)।
भारत के बहुत सारे
रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर फ्री लाउन्ज
में जाने की सुविधा (हर 3 महीने में एक बार, जहाँ ये सुविधा उपलब्ध है)।
BookMyShow और INOX से
मूवी टिकट खरीदने पर 25% की तुरंत छूट
(मैक्स डिस्काउंट 100 रुपए, न्यूनतम 2 टिकट खरीदने पर)।
1 प्रतिशत
फ्यूल सरचार्ज वेवर
भी मिलेगा, ये छूट तभी मिलेगी जब न्यूनतम ट्रांसक्शन 400 रुपए की हो और अधिकतम 4000 की।
ICICI Bank Coral RuPay Credit Card की
Joining फीस 500 रुपए
है और Renewal फीस भी हर वर्ष Rs 500 है, 18% GST अलग से लगेगा।
लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्डस
के बारे में और ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके हमारी वेबसाइट जरूर चेक करें। धन्यवाद।
Free credit card