पिछले 2-3 साल में गौतम अडानी के सभी बिज़नेस ने स्टॉक मार्किट में 15 गुना से लेकर 2 गुना तक का शानदार मुनाफा दिया है इन्वेस्टर्स को।

आइये जानते है किस कंपनी ने कितने गुना प्रॉफिट दिया।

अडानी इंटरप्राइजेज

अडानी इंटरप्राइजेज

अडानी इंटरप्राइजेज ने सबसे ज्यादा 15 गुना प्रॉफिट दिया और मालामाल किया इन्वेस्टर्स को। ढाई साल पहले इसका एक शेयर 208 रुपए का था लेकिन आज 3151 रुपए का है।

15 गुना प्रॉफिट

अडानी ग्रीन

अडानी ग्रीन

दूसरे नंबर पर अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड है जिसने 12 गुना मुनाफा दिया इन्वेस्टर्स को। आज इसका एक शेयर 2340 रुपए का है जबकि ढाई साल पहले मात्र 197 रुपए का था।

12 गुना मुनाफा

अडानी ट्रांसमिशन

अडानी ट्रांसमिशन

तीसरे नंबर पर अडानी ट्रांसमिशन है जिसने 11 गुना का प्रॉफिट दिया इन्वेस्टर्स को। 347 रुपए का था ढाई साल पहले इसका एक शेयर जबकि आज 3699 रुपए का है।

11 गुना प्रॉफिट

अडानी टोटल गैस

अडानी टोटल गैस

चौथे नंबर पर अडानी टोटल गैस लिमिटेड है जिसमें 9 गुना से अधिक का मुनाफा मिला लोगों को। इसका एक शेयर 360 रुपए में मिलता था ढाई साल पहले लेकिन आज 3398 रुपए का है।

9 गुना प्रॉफिट

अडानी पावर

अडानी पावर

पांचवें नंबर पर अडानी पावर है जिसने 6 गुना मुनाफा कमा के दिया इन्वेस्टर्स को। ढाई साल पहले इसका एक शेयर 63 रुपए का था लेकिन आज 390 रुपए का है।

6 गुना मुनाफा

अडानी पोर्ट्स

अडानी पोर्ट्स

छठे नंबर पर अडानी पोर्ट्स है जिसने 2 गुना से भी ज्यादा प्रॉफिट कमा के दिया लोगों को। इसका एक शेयर ढाई साल पहले 383 रुपए का था पर आज 835 रुपए का है।

2 गुना से ज्यादा प्रॉफिट

अडानी विल्मर

अडानी विल्मर

सातवें और आखिरी नंबर पर अडानी विल्मर है जिसने 2 गुना से कुछ कम मुनाफा दिया। इसका एक शेयर ढाई साल पहले 381 रुपए का था लेकिन आज 673 रुपए का है।

2 गुना से कम मुनाफा

डिस्क्लेमर

डिस्क्लेमर

गौतम अडानी की सभी कंपनीज के शेयर का प्राइस यह वेब स्टोरी लिखे जाने के समय का है इनका लेटेस्ट प्राइस थोड़ा कम ज्यादा हो सकता है।