HDFC बैंक ने भारत के प्रमुख फूड डिलीवरी एप Swiggy के साथ मिलकर एक नया co-branded क्रेडिट कार्ड लांच किया है। ये क्रेडिट कार्ड उन लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो बाहर का खाना खाने के शौकीन हैं, इस कार्ड से पर उन्हें विभिन्न प्रकार के शानदार ऑफर मिलेंगे जिनका इस्तेमाल करके कार्डधारक एक साल में 14000 रुपए तक का लाभ ले सकते हैं।
स्विगी एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड को मास्टरकार्ड के पेमेंट नेटवर्क पर उपलब्ध लाया जायेगा। कार्डधारकों को Swiggy के अलावा अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीदारी करने पर भी कई सारे रिवार्ड्स और कैशबैक दिये जायेंगे। HDFC Bank Swiggy Credit Card के कुछ प्रमुख लाभ नीचे दिए गए हैं।
स्विगी एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के फायदे | Swiggy HDFC Bank Credit Card benefits in Hindi

स्विगी (Swiggy) से ऑर्डर पर 10% कैशबैक
कार्डधारकों को स्विगी से हर बार खाना ऑर्डर करने पर, किराने का सामान खरीदने पर और अपने पसंदीदा रेस्तरां में खाने के लिए डाइनआउट का उपयोग करने पर 10% कैशबैक का लाभ दिया जाएगा जो ग्राहक के Swiggy Wallet में जमा हो जाएगा। हालांकि ये 10% कैशबैक स्विगी मनी वॉलेट में पैसे डालने, या Swiggy Liquor और Swiggy Minis के लेनदेन पर नहीं मिलेगा।
ऑनलाइन खरीदारी पर 5% कैशबैक
कार्डधारक Swiggy के अलावा अन्य ई कॉमर्स प्लेटफार्म जैसे कि Flipkart, Myntra, Amazon, BookMyShow, Ola, Uber, Zara पर भी 5% कैशबैक का लाभ ले सकते हैं। एक बिलिंग चक्र में कस्टमर को अधिकतम 1500 रुपए का ही कैशबैक मिलेगा।
सभी खरीद पर 1% कैशबैक
अन्य सभी तरह के खर्चों पर ग्राहक को फ्लैट 1% कैशबैक प्रदान किया जायेगा, अधिकतम मासिक कैशबैक की सीमा 500 रूपए है। हालांकि फ्यूल, मकान का किराया, ईएमआई, वॉलेट, गहने या किसी सरकारी सुविधा की खरीद पर 1% कैशबैक ऑफर लागू नहीं होगा।

मुफ्त स्विगी वन मेम्बरशिप 3 महीने की
सभी कार्डधारकों को शुरुआती ऑफर के तहत Swiggy कंपनी की प्रीमियम सदस्यता 3 महीने के लिए बिल्कुल फ्री मिलेगी जिसे Swiggy One के नाम से जाना जाता है, ।
कैशबैक मिलने की शर्ते
(1) स्विगी एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के सभी कार्डधारकों को यह अवश्य ध्यान रखना चाहिए कि ऊपर बताए गए सारे कैशबैक ग्राहक के स्विगी खाते में स्विगी मनी के रूप में जमा किया जाएगा और इस पैसे का Swiggy प्लेटफॉर्म पर ही उपयोग किया जा सकेगा अन्य कहीं नहीं।
(2) कैशबैक केवल Swiggy का ऑफिशियल ऐप डाउनलोड करने और क्रेडिट कार्ड को स्विगी ऐप से लिंक करने के बाद ही भुनाया जा सकता है। आप स्विगी एप्लीकेशन के अंदर प्रोफाइल सेक्शन में भुगतान विधि के लिए स्विगी मनी का चयन करके मिले कैशबैक का उपयोग कर सकते हैं।
(3) 100 रुपये से कम के लेनदेन पर ग्राहक को कोई कैशबैक नहीं मिलेगा।
(4) स्विगी मनी के रूप में मिलने वाला कैशबैक इसे अर्जित करने की तिथि के 1 वर्ष बाद समाप्त हो जाएगा।
एचडीएफसी स्विगी क्रेडिट कार्ड कब मिलेगा
एचडीएफसी स्विगी सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड सभी ग्राहकों के लिए स्विगी ऐप पर उपलब्ध कराया जाएगा, जहां से पात्र ग्राहक इस कार्ड के लिए आवेदन कर सकेंगे। सबसे पहले उन ग्राहकों को आमंत्रित किया जाएगा जो ग्राहक ये कार्ड लेने के लिए पात्र होंगे।
एचडीएफसी स्विगी क्रेडिट कार्ड को Swiggy App से कैसे लिंक करें
अपने स्विगी एचडीएफसी बैंक क्रेडिट को स्विगी ऐप से लिंक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:
(1) स्विगी ऐप में ऊपर दाईं ओर अकाउंट सेक्शन पर क्लिक करके क्रेडिट कार्ड पेज पर जाएं और फिर स्विगी एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड का चयन करें।
(2) क्रेडिट कार्ड पेज के नीचे के हिस्से में जाएँ जहाँ आपको एक ऑप्शन मिलेगा: क्या आपको पहले से ही कार्ड मिल गया है? आप इस ऑप्शन पर क्लिक कर करके अपने कार्ड को स्विगी से लिंक कर सकते हैं।
(3) क्लिक करने पर वह मोबाइल नंबर दर्ज करने के लिए कहा जाएगा जो आपने क्रेडिट कार्ड आवेदन के समय दिया था।
(4) नंबर दर्ज करने के बाद आपके पास एक ओटीपी आएगा, उसे सबमिट करके अपने कार्ड को लिंक करें।
स्विगी एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड पात्रता | Swiggy HDFC Bank Credit Card Eligibility in Hindi
वेतनभोगी भारतीय नागरिकों के लिए आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष और मासिक आय ₹25,000 या उससे ज्यादा।
स्व-रोजगार वाले भारतीय नागरिकों के लिए न्यूनतम आय 6 लाख रुपये प्रति वर्ष और न्यूनतम और अधिकतम आयु क्रमश 21 वर्ष और 65 वर्ष।
पहले साल का शुल्क और सालाना नवीनीकरण शुल्क (Joining Fee / Renewal Fee)
स्विगी एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड पर पहले साल का शुल्क (Joining Fee) और नवीनीकरण सदस्यता (Renewal Fee) शुल्क दोनों ₹500 + 18% GST यानी कि 590 रूपए है।
यदि आप क्रेडिट कार्ड नवीनीकरण की तारीख से पहले एक वर्ष के भीतर ₹2,00,000 या उससे अधिक खर्च कर देते हैं तो आपके कार्ड का नवीनीकरण शुल्क माफ हो जायेगा। कॅश आन कॉल, बैलेंस ट्रांसफर और नकद निकासी के लिए खर्च किये गए रूपए इस 2,00,000 की खर्च सीमा में शामिल नहीं होंगे।
निष्कर्ष
स्विगी एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड एक शानदार पेशकश है जो बढ़िया भोजन के प्रति आपके जुनून को पूरी तरह से पूरा करता है। चाहे आप खाने के शौकीन हों या स्वादिष्ट भोजन के आनंद की सराहना करते हों, यह क्रेडिट कार्ड आपकी हर ज़रूरत को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है।
आज ही स्विगी एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करें और इसके सभी फायदों का आनंद लें।