भारत की आज़ादी के पचहत्तरवीं सालगिरह के शुभ अवसर पर देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) ने बिल्कुल अलग तरह की एफडी स्कीम लांच की है जिसका नाम “उत्सव फिक्स्ड डिपॉजिट” दिया गया है।
इस शानदार फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम के अंतर्गत पैसा जमा करने वाले लोगों को नॉर्मल से ज्यादा ब्याज मिलेगा। लेकिन इस बात का विशेष ध्यान रखें की यह स्कीम कुछ निश्चित समय के लिए ही उपलब्ध है उसके बाद इसे बैंक द्वारा हटा लिए जायेगा। अगर आप उत्सव स्कीम का फायदा उठाना चाहते है तो जल्द से जल्द अपने नज़दीकी एसबीआई ब्रांच पर जाएँ।
एसबीआई ने पॉपुलर माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर (Twitter) पर इस स्कीम की घोषणा को लेकर अंग्रेजी भाषा में एक ट्वीट भी किया। जिसमें ये कहा की अपने पैसे को आपके लिए कड़ी मेहनत करने दे और इसके लिए हम Utsav FD Scheme की शुरुआत कर रहे जिसमे आपको अधिक ब्याज मिलेगा।
उत्सव फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में कितना ब्याज मिलेगा?
उत्सव फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में 6.10 प्रतिशत की वार्षिक दर से ब्याज मिलेगा और इसकी समय अवधि 1000 दिन की होगी। वरिष्ठ नागरिकों को एसबीआई 0.50% का अतिरिक्त ब्याज देगा Utsav FD Scheme के अंतर्गत यानी कि 6.60% की ब्याज दर से।
उत्सव फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम कब तक रहेगी?
भारतीय स्टेट बैंक ने कहा है कि उत्सव फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम 15 अगस्त 2022 से शुरू होगी और आने वाले 75 दिनों तक लोग इस स्कीम का लाभ उठा सकते है।
एसबीआई की उत्सव और रेगुलर फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में क्या फर्क है?
उत्सव फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम के तहत मिलने वाली वार्षिक ब्याज दर रेगुलर एफडी की दरों से कहीं ज्यादा है। उत्सव एफडी पूरी होने के बाद आपके हाथ में अधिक पैसा आएगा रेगुलर एफडी के मुकाबले।
भारतीय स्टेट बैंक के रेगुलर एफडी दरें क्या है?
रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने हाल में ही ब्याज दरें बढ़ाई थी जिसके बाद स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने भी 13 अगस्त 2022 को फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाली ब्याज की दरें बढ़ाने की घोषणा की थी।
एसबीआई ने 180 से 210 दिनों के बीच पूरी होने वाली एफडी पर ब्याज दरें 4.40% से बढ़ाकर 4.55% कर दी है। जबकि एक से दो साल के बीच पूरी होने वाली एफडी पर ब्याज दरें 5.30% से बढ़ाकर 5.45% कर दी।
दो से तीन साल के बीच पूरी होने वाली एफडी पर पर अब एसबीआई अब 5.50% की वार्षिक दर से ब्याज देगा पहले यह दर 5.35% थी।
तीन से पांच साल तक होने वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज 5.60% मिलेगा, यह पहले 5.45% था।
पांच साल की समय अवधि से ऊपर की एफडी पर ब्याज 5.50% से बढ़ाकर 5.65% कर दिया गया है एसबीआई द्वारा।

निष्कर्ष
दोस्तों मेरी राय के अनुसार यह एक ज़बरदस्त स्कीम है और आप सभी को एसबीआई की उत्सव फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में कुछ पैसा ज़रूर लगाना चाहिए। अभी के समय शायद ही और कोई बैंक जो कि SBI जितना भरोसेमंद हो ऐसी आकर्षक ब्याज दरें एफडी पर ऑफर कर रहा है।
FD ब्याज दर की ज्यादा जानकारी के लिए एसबीआई की वेबसाइट पर जाएं।