दक्षिण कोरिया की दिग्गज टेक कंपनी सैमसंग ने एक्सिस बैंक के साथ मिलकर भारतीय उपभोक्ताओं के लिए दो नये क्रेडिट कार्ड्स लांच करें हैं। वीजा (VISA) के साथ साझेदारी में लाये गये इस के जरिये भारतीय ग्राहक सैमसंग के सभी तरह के उत्पादों और अन्य सेवाओं की खरीद पर पूरे साल 10 प्रतिशत कैशबैक पा सकते हैं।
इस कार्ड के और भी कई शानदार फायदे हैं जैसे कि आपको जो कैशबैक दिया जायेगा वो ई-कॉमर्स कंपनी द्वारा दिए गए तुरंत डिस्काउंट के अतिरिक्त होगा यानी कि आपका दोगुना फायदा। इसके साथ ही ये अतिरिक्त कैशबैक ईएमआई और गैर-ईएमआई दोनों तरह की खरीदारी पर उपलब्ध होगा।
सैमसंग एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड उन उपभोक्ताओं को पुरस्कृत करने के लिए डिज़ाइन किया गया है जो सैमसंग उत्पादों और सेवाओं को पसंद करते हैं और उन्हें खरीदने के लिए वो अपने इस खास कार्ड का उपयोग करेंगे।
वार्षिक नवीनीकरण शुल्क
ग्राहकों के लिये दो प्रकार क्रेडिट कार्ड उपलब्ध है पहले का नाम वीजा सिग्नेचर (Visa Signature) है और दूसरे का वीजा इनफिनिट (Visa Infinite) है। सिग्नेचर वेरिएंट के लिए 500 रुपये का बहुत मामूली वार्षिक शुल्क अदा करना होगा जबकि ज्यादा प्रीमियम इनफिनिट वेरिएंट के लिए 5,000 रुपये सालाना देना होगा।
वेलकम बोनस पॉइंट्स
कार्डधारक को अपने कार्ड पर पहले 3 ट्रांसक्शन्स पूरा करने पर वेलकम रिवॉर्ड पॉइंट अतिरिक्त मिलेंगे। सिग्नेचर वेरिएंट कार्डधारकों को 2500 अंक मिलेंगे जिनकी कीमत 500 रुपये के बराबर होगी, जबकि इनफिनिट वेरिएंट कार्डधारकों को 6,000 रुपये मूल्य के 30000 अंक मिलेंगे।
अधिकतम कैशबैक लिमिट
सिग्नेचर कार्ड लेने पर कार्डधारक को हर महीने अधिकतम 2500 रुपये कैशबैक मिलेगा और पूरे साल की अधिकतम कैशबैक लिमिट 10,000 रुपये है। इनफिनिट कार्डधारकों के लिए मासिक कैशबैक लिमिट 5,000 रुपये है जबकि सालाना वो 20,000 रुपये तक के कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं। इस कार्ड की एक प्रमुख विशेषता यह है की इसमें कोई न्यूनतम लेनदेन मूल्य की सीमा नहीं है, जिसका सीधा सा अर्थ है कि कार्डधारक बहुत कम मूल्य के सैमसंग प्रोडक्ट्स पर भी 10 प्रतिशत कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। सैमसंग इकोसिस्टम के बाहर किए गए खर्च पर भी कार्डधारक को रिवॉर्ड प्वॉइंट मिलेंगे।
कैशबैक लाभ किन उत्पादों पर लागू होगा
10 प्रतिशत कैशबैक हर तरह के प्रोडक्ट पर मिलेगा चाहें आप स्मार्टफोन, टैबलेट, स्मार्ट टेलीविजन या लैपटॉप जैसे इलेक्टॉनिक आइटम खरीदें या फिर बड़े होम एप्लायंस जैसे एयर कंडीशनर, रेफ्रिजरेटर अथवा वाशिंग मशीन। यहाँ तक कि अन्य सैमसंग सेवाएं जैसे सर्विस सेंटर पर किये गये भुगतान और विस्तारित वारंटी खरीदने पर भी उपभोक्ताओं को 10 प्रतिशत कैशबैक का लाभ मिलेगा।

कैशबैक कहाँ कहाँ मिलेगा
ये 10 प्रतिशत कैशबैक सैमसंग की आधिकारिक इंडियन वेबसाइट samsung.com/in, सैमसंग शॉप ऐप (एंड्राइड और ios दोनों पर), सैमसंग सर्विस सेंटरों और फ्लिपकार्ट-अमेज़न जैसे ई-कॉमर्स स्टोर पर भी लागू होगा। सैमसंग उत्पादों की बिक्री करने वाले अधिकतर ऑफलाइन स्टोर पर भी इस कार्ड के इस्तेमाल से अतिरिक्त कैशबैक मिलेगा।
इसके अलावा एक्सिस बैंक और सैमसंग इंडिया दोनों ने ही भारत में ऑनलाइन सर्विस देने वाली कुछ अत्यंत लोकप्रिय कंपनियों के साथ साझेदारी की है जिसमें जोमैटो, मिंत्रा, बिगबास्केट, टाटा 1mg और अर्बन कंपनी शामिल हैं। ऐसे कार्डधारक जो इन कंपनी के ग्राहक हैं उनको अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिये किये गए खर्च पर इंस्टेंट डिस्काउंट और कैशबैक ऑफर प्रदान किये जायेंगे।
कुछ अन्य लाभ
सैमसंग एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड को रखने वाले ग्राहकों को फ्यूल सरचार्ज में छूट, इंडिया के कुछ प्रमुख एयरपोर्ट पर कॉम्प्लिमेंटरी लाउंज एक्सेस, फाइन डाइनिंग ऑफर्स जैसे कई शानदार ऑफर्स भी मिलेंगे।
आवेदन करने के लिए सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।