नमस्कार दोस्तों, आज मैं आपको आईएफएससी (IFSC) कोड के बारे जानकारी दूंगा। यह क्या होता है, इसकी फुल फॉर्म क्या होती है, इसे कैसे पता करें और इसकी ज़रूरत क्यों पड़ती है।
अगर आपने कभी भी ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर किये है तो आपने आईएफएससी कोड के बारे सुना भी होगा और इसका इस्तेमाल भी किया होगा। लेकिन फिर भी अगर आपको इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं है तो मेरे इस आर्टिकल को पूरा पढ़े, आपको सब कुछ मालूम चल जायेगा।
आईएफएससी (IFSC) कोड क्या होता है?
आईएफएससी (IFSC) का फुल फॉर्म “इंडियन फाइनेंसियल सिस्टम कोड” है। यह भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा हर बैंक ब्रांच को दिया गया एक कोड है जो 11 अक्षर का होता है। सारे आईएफएससी (IFSC) कोड अंग्रेजी भाषा के लेटर और नंबर दोनों के एक यूनिक कॉम्बिनेशन से मिलकर बने होते है।
आईएफएससी (IFSC) कोड का प्रयोग कहाँ होता है?
आईएफएससी (IFSC) कोड का प्रयोग इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर को सुचारू रूप से चलाने के लिए और ऑनलाइन पैसे के लेनदेन की प्रक्रिया के देखरेख के लिये होता है।
अगर कोई व्यक्ति ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से किसी अन्य बैंक के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना चाहता है तो प्राप्तकर्ता का नाम और अकाउंट नंबर के साथ उसकी ब्रांच का आईएफएससी कोड डालना भी अनिवार्य है। इस खास कोड को डाले बिना NEFT (नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर), IMPS (इमीडिएट पेमेंट सिस्टम) या RTGS (रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट) जैसे साधनों के माध्यम से ऑनलाइन लेनदेन संभव नहीं है।
आईएफएससी (IFSC) कोड के फायदे
आईएफएससी (IFSC) कोड एक बैंक खाता से दूसरे बैंक के खातों में रुपए ट्रांसफर करने की प्रक्रिया को सरल और सुविधाजनक बनाता है।
आईएफएससी (IFSC) कोड प्रत्येक बैंक और उसकी सारी शाखाओं को एक सबसे अलग पहचान देता है। इसके कारण ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने में गलती की गुंजाइश ना के बराबर होती है और फंड्स सही आदमी तक पहुँचते हैं।
आईएफएससी (IFSC) कोड के कारण रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया को बैंको के बीच पैसे के लेनदेन की आसानी से देखरेख कर पाता है।
बैंक ग्राहक को किसी अन्य व्यक्ति को रूपए ट्रांसफर के लिए बैंक जाने की ज़रूरत नहीं है ये काम अब वो घर बैठे कर सकता है।
आईएफएससी (IFSC) कोड का प्रारूप कैसे तय किया जाता है?
आईएफएससी (IFSC) कोड में सम्मिलित 11 अक्षरों को तीन भागों में बांटा जा सकता है। साधारणतः पहले चार अक्षर बैंक को दिखाते है, पांचवा अक्षर शून्य होता है और बाकी के बचे हुए छह अक्षर बैंक की एक खास शाखा को प्रदर्शित करते है।
उदाहरण के लिए कोटक महिंद्रा बैंक का एक आईएफएससी कोड KKBK0000183 लेते है। जो कि दिल्ली में कोटक की प्रीत विहार ब्रांच का है। इसमें KKBK कोटक महिंद्रा बैंक को दर्शाता है, उसके बाद 0 है और फिर 000183 है जो प्रीत विहार ब्रांच का प्रतिनिधित्व करता है।
आईएफएससी (IFSC) कोड का इस्तेमाल कहाँ होता है?
आईएफएससी (IFSC) कोड को मुख्यतः दो जगह इस्तेमाल किया जाता है पहला ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने में और दूसरा क्रेडिट कार्ड बिल का पेमेंट NEFT, RTGS या IMPS माध्यम से करने के लिए।
बैंक ट्रांसफर के लिए आप जिसे फंड भेज रहे हो उसकी बैंक ब्रांच का IFSC कोड डाला जायेगा। लेकिन क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट के लिए बैंक एक खास IFSC कोड देता है जो उसके सारे क्रेडिट कार्ड ग्राहकों के लिए एक ही होता है। यह कोड आपको बैंक की वेबसाइट से मिल जायेगा।
आईएफएससी (IFSC) कोड कैसे पता करें?
नीचे बताये गए 6 तरीको से आप किसी भी बैंक शाखा का आईएफएससी (IFSC) कोड बहुत ही आसानी से पता कर सकते है।
भारतीय रिज़र्व बैंक की वेबसाइट पर सर्च करें
RBI की आधिकारिक वेबसाइट के इस लिंक को क्लिक करें। वहां अपने बैंक का नाम ड्राप डाउन मेनू से सेलेक्ट करें, उसके अगले कॉलम में अपने शहर या एरिया का नाम डालें और उसके बाद “Get Bank Details” बटन पर क्लिक करें। आपको आपकी ब्रांच का IFSC Code मिल जायेगा।

नेट बैंकिंग या मोबाइल एप्प के माध्यम से
वेब ब्राउज़र के ज़रिये नेट बैंकिंग में लॉगिन करें या अपने स्मार्टफोन से बैंक का मोबाइल एप्लीकेशन ओपन करें वहां आपको प्रोफाइल डिटेल्स में आपके बैंक शाखा का आईएफएससी (IFSC) कोड लिखा मिल जायेगा।
गूगल पर सर्च करके
पॉपुलर सर्च इंजन गूगल पर जाएँ, वहां सर्च बॉक्स में अपना बैंक नाम + सिटी नाम + IFSC कोड लिखे। उदाहरण के लिए अगर आपको HDFC बैंक की रामपुर शहर की ब्रांच का IFSC कोड पता करना है ये लिखे: HDFC bank rampur ifsc code.
चेक बुक पर देखें
अगर आपके पास अपने बैंक की चेक बुक है तो उसे खोलें और बीच के हिस्से में सबसे ऊपर देखें वहां आपको अपनी ब्रांच का आईएफएससी (IFSC) कोड लिखा दिख जायेगा।

बैंक पासबुक पर देखें
बैंक द्वारा जारी की गयी पासबुक के पहले पेज पर ही IFSC कोड लिखा हुआ होता है थोड़ा ध्यान से देखेंगे तो दिख जायेगा।
अपने बैंक शाखा जाएँ
अगर आपके पास दुर्भाग्य से ऊपर बताया गया कोई साधन उपलब्ध नहीं है तो अपने बैंक ब्रांच विजिट करें और बैंक अधिकारियों से IFSC कोड पूछे।
निष्कर्ष
दोस्तों, उम्मीद करता हूँ आपको आईएफएससी (IFSC) कोड से सम्बंधित आपके सारे सवालो के जवाब मिल गए होंगे अगर अब भी आपके मन में कोई शंका है इसे लेकर तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।