एचडीएफसी बैंक ने 24 अगस्त 2022 को दो नये क्रेडिट कार्ड लांच किये हैं जिसमें टाटा ग्रुप का सुपर एप्प टाटा न्यू (Neu) इनका पार्टनर है। इन कार्ड के कुछ ऐसे फायदे है जो आपको अन्य किसी क्रेडिट कार्ड में नहीं मिलेंगे। अगर ग्राहक इस कार्ड से टाटा न्यू और उसके पार्टनर साइट्स पर खरीदारी करते हैं तो उन्हें सामान्य से कहीं ज्यादा रिवार्ड्स मिलेंगे। बैंक अधिकारिओ ने बताया है की फ़िलहाल ये दोनों कार्ड VISA और RuPay नेटवर्क पर ही उपलब्ध होंगे।
टाटा न्यू एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के प्रकार
इस क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत बैंक ने 2 तरह के कार्ड लांच किये हैं – प्लस और इनफिनिटी। इनफिनिटी कार्ड में लाभ ज्यादा प्लस के मुकाबले लेकिन ज्वाइन करने के फीस और नवीनीकरण शुल्क भी इनफिनिटी का प्लस से तीन गुना अधिक है।
टाटा न्यू प्लस एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड की शुल्क (फीस)
जॉइनिंग फीस | ₹499 + 18% जीएसटी |
नवीनीकरण शुल्क | ₹499 + 18% जीएसटी |
नवीनीकरण शुल्क माफ़ी | एक वर्ष में ₹1,00,000 से अधिक खर्च करने पर बैंक नवीनीकरण शुल्क माफ़ कर देगा। |
टाटा न्यू प्लस एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड पात्रता (Eligibility)
नौकरीपेशा व्यक्ति
उम्र सीमा | न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 60 वर्ष |
वेतन | 25,000 प्रति माह से ज्यादा |
सेल्फ एम्प्लॉयड व्यक्ति
उम्र सीमा | न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 65 वर्ष |
वेतन | ₹6 लाख प्रति वर्ष से ज्यादा |
टाटा न्यू इनफिनिटी एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड की शुल्क (फीस)
जॉइनिंग फीस | ₹1499 + 18% जीएसटी |
नवीनीकरण शुल्क | ₹1499 + 18% जीएसटी |
नवीनीकरण शुल्क माफ़ी | एक वर्ष में ₹3,00,000 से अधिक खर्च करने पर कोई नवीनीकरण शुल्क नहीं लगेगा। |
टाटा न्यू प्लस एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड पात्रता (Eligibility)
नौकरीपेशा व्यक्ति
उम्र सीमा | न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 60 वर्ष |
वेतन | ₹1,00,000 प्रति माह से ज्यादा |
सेल्फ एम्प्लॉयड व्यक्ति
उम्र सीमा | न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 65 वर्ष |
वेतन | ₹12 लाख प्रति वर्ष से ज्यादा |
टाटा न्यू एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड रिवार्ड्स पॉइंट्स
कस्टमर्स को ये रिवार्ड्स न्यू-कॉइन (NeuCoin) के रूप में मिलेंगे और 1 NeuCoin 1 rupee के बराबर होगा। ये NeuCoins ऑनलाइन खरीदारी करने के साथ साथ टाटा क्रोमा स्टोर पर जाकर खरीदारी करने पर भी मिलेंगे।
ग्राहक इन NeuCoins का इस्तेमाल टाटा न्यू और उसके सभी पार्टनर ब्रांड से ऑनलाइन या ऑफलाइन कुछ भी खरीदने में कर सकते है। यह एक बड़ा फायदा है टाटा न्यू के इकोसिस्टम में शॉपिंग करने का।
NeuCoins कहाँ कहाँ इस्तेमाल कर सकते है?
- क्रोमा & वेस्टसाइड
- एयर एशिया इंडिया
- टाटा 1MG
- बिगबास्केट
- QMin
- टाटा cliq
- IHCL होटल बुकिंग & खरीदारी
कितने NeuCoins मिलेंगे?
प्लस कार्ड से शॉपिंग करने पर सामान के मूल्य के 2% के बराबर NeuCoins मिलेंगे जबकि इनफिनिटी कार्ड से खरीदारी करने पर 5% NeuCoins की प्राप्ति होगी लेकिन सिर्फ टाटा और उससे संबंधित ब्रांड से शॉपिंग करने पर। टाटा के अलावा किसी अन्य जगह खरीदारी करने पर ग्राहक को प्लस वेरिएंट में 1% और इनफिनिटी वेरिएंट में 1.5% NeuCoins दिए जायेंगे।
टाटा न्यू के मौजूदा कस्टमर्स को इन कार्ड्स से और ज्यादा फायदा होगा वो अब वो अब 7% से लेकर 10% तक के रिवार्ड्स कमा सकते है अपने सामान के कुल मूल्य का। कितने प्रतिशत का फायदा होगा ये निर्भर करेगा उनके कार्ड के प्रकार पर।
NeuCoins की वैद्यता कब तक रहेगी?
जारी होने की तिथि से एक वर्ष की अवधि तक NeuCoins वैध रहेंगे और उपभोक्ता द्वारा इनका इस्तेमाल किया जा सकेगा। एक साल के बाद ये कॉइन बेकार हो जायेंगे।
लाउंज एक्सेस
Tata Neu HDFC Bank Credit Card के यूज़र्स को डोमेस्टिक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स पर कॉम्प्लिमेंट्री लाउंज की भी सुविधा भी मिलेगी। प्लस कार्ड यूज़र्स को ये सुविधा एक साल में 4 (हर 3 माह में 1 बार) बार मिलेगी और इनफिनिटी कार्ड वालो को साल में 8 बार (हर 3 माह में 2 बार)।
टाटा न्यू और एचडीएफसी बैंक के अधिकारियों का क्या कहना है?
लांच के दौरान एचडीएफसी बैंक के ग्रुप हेड (डिजिटल बैंकिंग, पेमेंट बिज़नेस, कंस्यूमर फाइनेंस टेक्नोलॉजी) पराग राव ने कहा कि वो टाटा डिजिटल के पार्टनर बनने पर बहुत खुश और उत्साहित है। इस पार्टनरशिप से ग्राहकों की खरीदारी का अनुभव और भी शानदार हो जायेगा और उन्हें हर चीज खरीदने पर जबरदस्त रिवार्ड्स मिलेंगे बैंक और टाटा की तरफ से। उन्होंने कहा की टाटा न्यू के अंतर्गत कस्टमर्स कई सारे प्रमुख ब्रांड्स का सामान ले सकता है – घर की छोटी मोटी जरूरतों के सामान से लेकर फ्लाइट बुकिंग तक।
लांच इवेंट के अवसर पर टाटा डिजिटल की फाइनेंसियल सर्विसेज के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) – मदन साहा – ने कहा कि वो और उनकी पूरी टीम भारत के सबसे बड़े वित्तीय संस्थान के साथ जुड़कर काफी खुश है। उन्होंने कहा की टाटा न्यू के ज़रिये ग्राहकों को विभिन्न प्रकार के सामान और सेवाएं एक ही जगह मिल जाती है और इस नये कार्ड से खरीदारी करने पर अब उन्हें बहुत सारे रिवार्ड्स के रूप में और ज्यादा वैल्यू मिलेगी। मदन ने कहा कि कस्टमर फैशन, ग्रोसरी, हेल्थ, इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर ट्रैवल सर्विसेज तक ले सकता है और अपने शॉपिंग एक्सपीरियंस को और बढ़िया बना सकता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि ये Tata Neu Plus HDFC Bank Credit Card और Tata Neu Infinity HDFC Bank Credit Card इंडिया की यंग जनरेशन को जरूर आकर्षित करेगा।