ऑनलाइन शॉपिंग के इस दौर में बहुत से लोगों में ये चाहत होती है कि उनके पास भी कई सारे क्रेडिट कार्ड हो ताकि वो जब चाहे तब कुछ खरीद पाए और पैसा बाद में चुका दे। अगर आप भी कुछ ऐसे ही सोच रखते है तो एक से अधिक क्रेडिट कार्ड रखने के फायदे और नुकसान के बारे में आपको पूरी जानकारी जरूर रखनी चाहिए।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िये आपको सब कुछ पता चल जायेगा की क्या वाकई में आपको 5-6 क्रेडिट कार्ड रखने की ज़रूरत है।
ज्यादा क्रेडिट कार्ड के फायदे
अगर सही से इस्तेमाल किया जाये तो क्रेडिट कार्ड के फायदे अनेक है जो मैं आगे आपसे साझा करूँगा।
ज़रूरत के समय पैसे की आसानी से उपलब्धता
कई सारे क्रेडिट कार्ड होने से आपकी क्रेडिट लिमिट बहुत बढ़ जाती है। अगर आपको कभी इमरजेंसी में बहुत सारे पैसे की ज़रूरत पड़ती है तो आप अलग अलग कार्ड से कैश निकाल सकते है या सीधा क्रेडिट कार्ड से भी पेमेंट कर सकते है। आपको अपने किसी रिश्तेदार या दोस्त के आगे हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा।
त्योहारों पर मिलने वाला ज़बरदस्त डिस्काउंट
अक्सर त्यहारो पर फ्लिपकार्ट, अमेज़न सहित सभी इ-कॉमर्स वेबसाइट पर 10% क्रेडिट कार्ड डिस्काउंट या कैशबैक मिलते है। आपके पास जितने ज्यादा बैंक के क्रेडिट कार्ड होंगे डिस्काउंट मिलते का चांस भी उतना ही ज्यादा रहेगा।
एक कार्ड से दूसरे कार्ड में बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा
ज्यादातर बैंक क्रेडिट कार्ड बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा देते है जिसमे वे जीरो प्रोसेसिंग फीस और कम ब्याज जैसे ऑफर भी देते है। आप अपने एक कार्ड का खर्चा दूसरे कार्ड पर ट्रांसफर करके अच्छा खासा पैसा बचा सकते है।
क्रेडिट स्कोर पर सकारात्मक असर
अगर कोई व्यक्ति अपने सभी क्रेडिट कार्ड्स के बिल का पेमेंट हर महीने आखिरी तारीख से पहले कर रहा है तो उसका सिबिल स्कोर (या क्रेडिट स्कोर) बहुत अच्छा हो जाता है। 750 से अधिक सिबिल स्कोर होने पर हर तरीके के लोन बहुत आसानी से मिल जाते है और बैंक ऐसे ग्राहकों से ब्याज दर भी कम वसूलता है।
शानदार नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर्स का मिलना
ज्यादा कार्ड होने से ज्यादा अच्छे नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर मिल जाते है। अगर आपके एक कार्ड पर नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर नहीं है तो आप दूसरे कार्ड से बड़ा आइटम बिना ब्याज दिए खरीद सकते है। अगर आपको हमारा ये लेख अच्छा लग रहा हो तो हमारी वेबसाइट bigbizz.in को सोशल मीडिया पर शेयर ज़रूर करे।
ज्यादा क्रेडिट कार्ड के नुकसान
एक से ज्यादा ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखने के बहुत सारे नुकसान भी है जो हर व्यक्ति को जानने चाहिए।
क्रेडिट कार्ड नवीनीकरण की सालाना फीस
आपको ये मालूम होना चाहिए की प्रत्येक कार्ड के लिए हर साल एक निश्चित नवीनीकरण फीस बैंक को देनी पड़ती है। अलग अलग कार्ड के लिए ये फीस 200 रुपए से लेकर 10000 रुपए सालाना तक हो सकती है। इसलिए कार्ड बनवाने से पहले ये ध्यान रखे की अपने खर्चे के अनुसार क्रेडिट कार्ड ले जिसकी सालाना फीस कम से कम हो या फिर आप लाइफटाइम फ्री कार्ड के लिए ही आवेदन करें जिनमे कोई नवीनीकरण शुल्क नहीं जाता। नवीनीकरण शुल्क सहित सभी क्रेडिट कार्ड सर्विसेज पर GST 18 % की दर से लगता है।
बिना ज़रूरत का सामान क्रेडिट कार्ड से लेना
ऐसा देखा गया है कि कई सारे क्रेडिट कार्ड होने से आप वो सामान भी खरीद लेते हो जिसकी आपको कोई ज़रूरत नहीं होती। क्योंकि पैसा हमारे जेब से एकदम नहीं जाता और कैश में नहीं जाता इसलिए हमें पैसा जाने का दर्द महसूस नहीं होता। लेकिन हकीकत ये है एकदम ना सही लेकिन अगले महीने तो आपको अपना क्रेडिट कार्ड बिल चुकाना ही पड़ेगा और तब लोग पछताते है और सोचते है कि मैंने वो सामान क्यों लिया।
हैसियत से कहीं ज्यादा महँगी चीजे ईएमआई पर लेना
ज्यादा संख्या में क्रेडिट कार्ड्स होना आपको ईएमआई के मकड़जाल में फंसा सकता है। ईएमआई या नो कॉस्ट ईएमआई के चक्कर में हम कभी कभी ऐसा सामान भी ले लेते है जो हमारी औकात से बाहर होता है। कम उम्र के नवयुवक अक्सर ईएमआई पर iPhone जैसी महँगी आइटम खरीद लेते है जबकि उनकी मासिक इनकम महज 15-20 हज़ार ही होती है। लम्बे समय के लिए उनकी सैलरी का बड़ा हिस्सा ईएमआई में ही निकल जाता है। ऐसी गलती कभी न करे जितनी चादर हो उतने ही पैर फैलाओ। नो कॉस्ट ईएमआई के फायदे और नुकसान दोनों ही है इसे समझदारी से इस्तेमाल करे।
मिनिमम पेमेंट के कर्ज के कुचक्र में फंसना
अक्सर लोग जब क्रेडिट कार्ड बिल का पूरा पैसा चुकाने में असमर्थ होते है तो वो मिनिमम पेमेंट कर देते है जिससे उनके ऊपर लेट पेमेंट चार्ज नहीं लगते। लेकिन वो ये नहीं जानते कि मिनिमम पेमेंट करने के बाद बचे हुए बिल के पैसे पर तक़रीबन 40% सलाना के हिसाब से ब्याज लगता है जो नार्मल ब्याज दर 15% से बहुत अधिक है।
मिनिमम पेमेंट करना एक बहुत बड़ी भूल है जिससे हर हाल में सबको बचना चाहिए वरना बैंक को ब्याज चुकाते चुकाते हालत ख़राब हो जाएगी लेकिन फिर भी आपकी देनदारी बढ़ती ही जाएगी। मिनिमम पेमेंट पर लगने वाले शुल्क और इसके नकारात्मक परिणामों के अच्छे से जांच ले।
रिश्तेदारों और दोस्तों की ईएमआई का हिसाब रखना
आपके पास कितने और किस बैंक के क्रेडिट कार्ड है कभी किसी को न बताये। अक्सर लोग अपने रिश्तेदारों और जानने वालों को अपने क्रेडिट कार्ड से ईएमआई पर सामान दिला देते है जिसका हिसाब किताब रखना भी एक सिरदर्द ही है। कई बार ये लोग समय से पैसे नहीं देते तो अपनी जेब से उनका बिल भरना पड़ता है।
क्रेडिट स्कोर ख़राब होने का खतरा
अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड्स का बिल समय से नहीं भरते तो इसका नकारात्मक असर आपके सिबिल या क्रेडिट स्कोर पर पड़ेगा। जितने ज्यादा कार्ड्स का पेमेंट नहीं करोगे उतना ज्यादा आपका सिबिल ख़राब होगा और भविष्य में कोई बैंक या बित्तीय संस्था आपको क़र्ज़ नहीं देगी।
बैंक द्वारा कानूनी कार्यवाही का खतरा
यदि बैंक का कोई ग्राहक लम्बे समय तक क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान नहीं करता तो वे संस्था उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी कर सकती है।
किन लोगो को एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखने चाहिए
ऐसे व्यक्ति जो अपने खर्चों को लेकर अनुशासित है और अपनी इच्छाओं को कंट्रोल कर सकते है सिर्फ उनको ही एक से अधिक क्रेडिट कार्ड रखने चाहिए।
ध्यान रखिये क्रेडिट कार्ड से किये गए खर्चे एक तरीके का क़र्ज़ ही है जो आज नहीं तो कल देने ही होंगे। जैसा की इस लेख में देखा क्रेडिट कार्ड के फायदे तो है लेकिन क्रेडिट कार्ड के नुकसान भी कम नहीं है। इसको बहुत समझदारी से इस्तेमाल किया जाना चाहिए।