अगर आप सोच रहें हैं कि अपने क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान कैसे करें तो इस पोस्ट पूरा ज़रुर पढ़े। आज मैं आपको क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट करने के सबसे अच्छे, आसान, सुरक्षित और जल्दी प्रोसेस होने वाले तरीकों के बारे में बताऊंगा।
दोस्तों समय के साथ क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान करना बहुत सुविधाजनक हो गया है। लेकिन पहले ऐसा नहीं, तक़रीबन 15 साल पहले जब मैंने पहली बार क्रेडिट कार्ड बनवाया था तब मुझे बिल का भुगतान बैंक जाकर चेक से करना पड़ता था या उतना अमाउंट कैश में जमा कराना पड़ता था। इस भुगतान की प्रक्रिया में बहुत समय ख़राब होता है, और हर महीने समय निकालकर बैंक जाना काफी खराब लगता था।
लेकिन अब ज़माना बहुत बदल चुका है और आजकल क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट घर बैठे कुछ सेकंड में ही हो जाता है। आइये देखते है क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट करने कुछ सबसे बढ़िया तरीके।
NEFT ट्रांसफर
NEFT (नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर) क्रेडिट कार्ड बिल पे करने का बेस्ट तरीका है। यह सबसे आसान होने के साथ साथ सबसे ज्यादा सुरक्षित भी है क्योंकि इसमें कोई थर्ड पार्टी शामिल नहीं होती है। ये ट्रांजेक्शन आपके सेविंग्स बैंक अकाउंट और क्रेडिट कार्ड देने वाले बैंक के बीच होती है इसलिए इस पूरी प्रक्रिया में कोई भी गलती होने की गुंजाइश ना के बराबर है। मैं व्यक्तिगत रूप से भी अपने क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान करने के लिए एनईएफ़टी का ही प्रयोग करता हूँ।
NEFT से क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान कैसे करें?
पहली बार एनईएफ़टी (NEFT) ट्रांसफर के ज़रिये क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।
- इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन करें
- ट्रांसफर मनी सेक्शन में जाएं
- ऐड न्यू बेनेफिशरी पर क्लिक करें
- बेनेफिशरी नाम की जगह आपका क्रेडिट कार्ड पर जो नाम अंकित है वो डाले
- बेनेफिशरी अकाउंट नंबर की जगह अपना 16 संख्या का क्रेडिट कार्ड नंबर डाले
- IFSC कोड डालें जो आपको क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले बैंक की वेबसाइट से मिल जायेगा
- अकाउंट टाइप में क्रेडिट कार्ड का चयन करें (ये ऑप्शन हर बैंक में नहीं मिलेगा)
- बेनेफिशरी ऐड करने का सेटअप पूरा करें
- बिल पे करने के लिए अब इस बेनेफिशरी को सेलेक्ट करें
- क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि डाले और ट्रांसफर पर क्लिक करें

यह सब इनफार्मेशन सिर्फ एक बार ही डालनी है, अगली बार आप सीधा बेनेफिशरी सेलेक्ट करके कुछ सेकंड्स में ही अपने बिल का भुगतान कर सकते है।
IFSC कोड्स फॉर क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट
इंडिया में काम करने वाले समस्त बड़े बैंको के आईएफएससी (IFSC) कोड नीचे दी गयी लिस्ट में बताये गए है। IFSC कोड कोड के बारे में जाने सब कुछ।
क्रेडिट कार्ड इश्यू करने वाले बैंक का नाम | IFSC कोड |
भारतीय स्टेट बैंक | SBIN00CARDS |
एचडीएफसी बैंक | HDFC0000128 |
आईसीआईसीआई बैंक | ICIC0000004 |
कोटक महिंद्रा बैंक | KKBK0000958 |
एक्सिस बैंक | UTIB0000400 |
सिटीबैंक | CITI0000003 |
स्टैण्डर्ड चार्टर्ड बैंक | SCBL0036001 |
IDFC बैंक | IDFB0010225 |
बैंक ऑफ़ बड़ोदा | BARB0COLABA |
बिलडेस्क ट्रांसफर
बिलडेस्क के ज़रिये क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान करना भी बहुत आसान और सुरक्षित है। किसी भी बैंक की इंटरनेट बैंकिंग से चंद मिनटों में ही आप अपने क्रेडिट कार्ड की सारी डिटेल्स भरकर पेमेंट कर सकते है। पेमेंट कन्फर्मेशन का मैसेज तुरंत आ जाता है और एक से दो दिन में पैसा आपके क्रेडिट कार्ड में ट्रांसफर हो जाता है।
बिलडेस्क द्वारा क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट करने के लिए लिंक आपको बैंक की वेबसाइट से मिल जायेगा। भारत के कुछ प्रमुख बैंक के बिलडेस्क पेमेंट लिंक मैं आपको नीचे दे रहा हूँ।
बिलडेस्क से क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट करने का सबसे बड़ा नुकसान ये है की आप हर महीने जब भी पेमेंट करेंगे आपको सभी डिटेल्स जैसे नाम, कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालनी पड़ेंगी।

अमेज़न पे यूपीआई (UPI) ट्रांसफर
Amazon Pay UPI से क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट करना भी काफी सुविधाजनक है और फ़ास्ट है। इसमें आपको अपनी क्रेडिट कार्ड डिटेल्स नहीं डालनी पड़ती क्योंकि अगर आप अमेज़न से सामान की खरीदारी करते है तो आपके क्रेडिट कार्ड की सारी जानकारी पहले से ही अमेज़न वेबसाइट या एप्प में स्टोर होगी। इसलिए आपको सिर्फ कार्ड का चयन करना है और UPI से पेमेंट कर देना है। ज्यादातर केस में अमेज़न कुछ ही घंटों में पेमेंट प्रोसेस कर देता है और सात से आठ घंटे के अंदर बैंक से कन्फर्मेशन मैसेज भी आ जाता है।
कभी कभी ऐसा हो जाता की आपका पेमेंट किसी वजह से प्रोसेस नहीं हो पाता है, उस केस में अमेज़न दो दिन के बाद भुगतान की पूरी राशि आपके बैंक खाता में रिफंड कर देता है। अमेज़न से क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट करने पर कभी कभी कैशबैक या कोई अन्य रिवॉर्ड भी मिल जाता है। अगर अब भी आपके मन में कोई शंका हो तो अमेज़न वेबसाइट पर और पढ़े।
Amazon Pay UPI से क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करें।
- अमेज़न अकाउंट में लॉगिन करें
- अमेज़न पे सेक्शन में जाएँ
- पे बिल्स पर क्लिक करें
- क्रेडिट कार्ड बिल पर क्लिक करें
- क्रेडिट कार्ड का चयन करें
- बिल अमाउंट डालें और प्रोसीड पर क्लिक करें
- यूपीआई (UPI) पिन डालें और पेमेंट कन्फर्म करें
- यूपीआई (UPI) पिन डालें और पेमेंट कन्फर्म करें

मोबाइल बैंकिंग
आजकल ज्यादातर बैंक के एंड्रॉयड और ios मोबाइल ऍप्लिकेशन्स होते है। आप इन एप्प को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करके आसानी से क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान कर सकते है। अगर आपका क्रेडिट कार्ड और बैंक अकाउंट एक ही बैंक का है तो आप दोनों को अटैच कर करके बिल पे कर सकते है। लेकिन अगर आपका क्रेडिट कार्ड किसी दूसरे बैंक का है तो फर्स्ट सेक्शन में बताये गए स्टेप्स फॉलो करके NEFT या RTGS के माध्यम से बिल का भुगतान कर सकते है।
PayTm, PhonePe या CRED
आप चाहे तो PayTm, PhonePe या CRED जैसे ऑनलाइन फाइनेंशियल सर्विस प्रोवाइडर की वेबसाइट या मोबाइल एप्प इस्तेमाल करके भी क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान कर सकते है। ये सब ऍप्स बिल पेमेंट पर कैशबैक, रिवार्ड्स या कूपन भी देते है।
यह थर्ड पार्टी ऐप्स एक एजेंट की तरह काम करते है। ये आपसे से बिल का पैसा लेते है, और उसके बाद आपके क्रेडिट कार्ड प्रोवाइडर को पेमेंट ट्रांसफर करते है। ये ऍप्स इस पूरे प्रोसेस में ये दो से तीन दिन तक का समय ले लेते है। इसलिए जब भी आप किसी थर्ड पार्टी एप्प या वेबसाइट के ज़रिये क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट करें तो due date से 2-3 दिन पहले करें।
PayTm, PhonePe या CRED से क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट करने का नुकसान?
कभी कभी पेटीएम, फोनपे या क्रेड से क्रेडिट कार्ड बिल देने पर पेमेंट लेट हो जाता या फंस भी जाता है। ऐसे बहुत से लोगों की कंप्लेंट आप गूगल पर सर्च करके देख सकते है जिनके बिल का भुगतान भी नहीं हुआ और न ही इन थर्ड पार्टी एप्स से पैसा वापस मिला। हालांकि ऐसा बहुत रेयर केस में ही होता, और ज्यादातर पेमेंट सफल ही होते है। किसी भी थर्ड पार्टी एप्प से बिल का भुगतान करने से पहले उसकी टर्म्स एंड कंडीशन अच्छे से ज़रूर पढ़ लें।
ऑटो डेबिट
अगर आपका क्रेडिट कार्ड और बैंक अकाउंट एक ही बैंक का है तो आप अपने बैंक अकाउंट से क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान करने के लिए ऑटो डेबिट की अनुमति दे सकते है। इससे यह होगा कि पेमेंट की अंतिम तिथि (due date) के दिन आपके कार्ड की बकाया राशि अपने आप आपके बैंक अकाउंट से कट जाएगी। ऑटो डेबिट सेटअप करने बाद आपको हर महीने बिल भुगतान करने की चिंता से छुटकारा मिल जाता है और पेमेंट ऑटोमेटिक हो जाता है।
ऑटो डेबिट के अनुमति देते समय इस बात का खास ध्यान रखें की आप पूरी बकाया राशि डेबिट होने का चयन करें ना कि न्यूनतम देय राशि का। क्योंकि न्यूनतम देय राशि का भुगतान करने पर बैंक का ज्यादा फायदा होता है इसलिए डिफ़ॉल्ट ऑप्शन वही सेलेक्ट होता है।
क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट के लिए ऑटो डेबिट कैसे इनेबल करें?
अगर आपके पास इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग की सुविधा है तो आप वहां से ऑटो डेबिट enable या disable कर सकते हैं। लेकिन अगर कोई व्यक्ति ऑनलाइन बैंकिंग का प्रयोग करना नहीं जानता तो बैंक के कस्टमर केयर अधिकारी से बात करके ऑटो डेबिट इनेबल या डिसेबल कराया जा सकता है। बैंक शाखा में खुद जाकर भी ऑटो डेबिट enable करा सकते हैं।

ऑटो डेबिट ट्रांजैक्शन फेल होने पर क्या होता है?
अगर आपके बैंक अकाउंट में पैसा न होने की वजह से ऑटो डेबिट ट्रांजैक्शन फेल हो जाती है तो बैंक 500 रुपए तक का पेनल्टी चार्ज लगा सकता है और इस राशि पर 18 प्रतिशत की दर से जीएसटी भी लगेगा – यानी कि टोटल 590 रुपए। जुर्माने की राशि हर बैंक की अलग अलग हो सकती है किसी की 500 रुपए से कम किसी की अधिक।
क्या ऑटो डेबिट इनेबल होने पर भी मैनुअल क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट किया जा सकता है?
हाँ, किया जा सकता है लेकिन ऑटो डेबिट की डेट से दो तीन दिन पहले पेमेंट करें। अगर आप बिल जमा करने आखिरी दिन सुबह को बिल का भुगतान करते है तो हो सकता है शाम को ऑटो डेबिट enable होने की वजह से आपके बिल के राशि दोबारा कट जाये। इसलिए ऑटो डेबिट इनेबल होने पर मैनुअल पेमेंट करने से बचना चाहिए।
क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट Frequently Asked Questions (FAQ)
क्रेडिट कार्ड बिल क्या होता है?
क्रेडिट कार्ड बिलिंग साइकिल के पहले दिन से लेकर आखिरी दिन तक आप जो भी खर्च अपने क्रेडिट कार्ड से करते हो उन सब का जोड़ ही आपका क्रेडिट कार्ड बिल होता है। बिल का पूरा ब्यौरा आपको कार्ड स्टेटमेंट में मिल जायेगा।
क्रेडिट कार्ड का बिल कब जनरेट होता है?
सामान्यतः क्रेडिट कार्ड बिलिंग साइकिल समाप्त होने के अगले दिन क्रेडिट कार्ड बिल जनरेट होता है। अगर बिलिंग साइकिल 15 तारीख से शुरू होकर अगले महीने की 14 तारीख तक चलती है तो हर महीने 15 तारीख को आपका क्रेडिट कार्ड बिल जनरेट हो जायेगा।
बिलिंग साइकिल क्या होती है?
बिलिंग साइकिल दो तारीखों के बीच की वह समय अवधि होती है जिसके दौरान क्रेडिट कार्ड से किये गए सभी खर्च का भुगतान एक साथ करना होता है। एक बिलिंग साइकिल पूरे एक महीने या 30 दिन की होती है।
क्रेडिट कार्ड बिल का पेमेंट कितने दिन में किया जाता है?
क्रेडिट कार्ड बिल जनरेट होने उपरांत बैंक आपको 20 से 25 दिन का समय देता है बकाया राशि का भुगतान करने के लिए जिसे ग्रेस पीरियड कहते हैं। इस दौरान बकाया राशि पर क्रेडिट कार्ड प्रोवाइडर कोई ब्याज या किसी अन्य तरह का अतिरिक्त शुल्क नहीं चार्ज करता। लेकिन लेट पेमेंट करने पर पेनल्टी चार्ज लगता है।
क्रेडिट कार्ड का बिल कैसे चेक करें?
इंटरनेट बैंकिंग एंड मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से आप किसी भी समय अपने क्रेडिट कार्ड का बिल चेक कर सकते है। क्रेडिट कार्ड बिल जनरेट होने के बाद बैंक आपको ईमेल आईडी पर स्टेटमेंट भेजता है और साथ में sms भी करता है जिसमें बकाया राशि का जिक्र होता है।
क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट क्या होता है?
क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट में आपके सभी खर्च का पूरा विवरण होता है जो आपने एक बिलिंग साइकिल में किये है। आपने कहां कितना पेमेंट किया है, किस सर्विस पर कितना जीएसटी लगा और आपके कार्ड पर कौन कौन सी ईएमआई चल रही है इसकी सारी जानकारी होती है स्टेटमेंट में।
क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट कहां आता है?
प्रत्येक माह सभी बैंक आपको आपकी ईमेल आईडी पर स्टेटमेंट की सॉफ्ट कॉपी भेजते है। पहले बैंक क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट की हार्ड कॉपी आपके पते पर भेजते थे लेकिन अब लगभग सभी बैंकों ने हार्ड कॉपी भेजना बंद कर दिया है पर्यावरण को बचाने के उद्देश्य से।
क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान नहीं किया तो क्या होगा?
क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान नहीं करने पर बैंक पहले आप पर लेट पेमेंट चार्ज और पेनल्टी लगाएगा। इसके बाद बकाया राशि पर 40 से 45 प्रतिशत की बहुत ऊँची दर से ब्याज वसूल करेगा। अगर आप फिर भी बिल का भुगतान नहीं करते हो तो आपको डिफाल्टर घोषित कर दिया जायेगा और बैंक आपके खिलाफ लीगल एक्शन शुरू करने का अधिकार रखता है।
क्या क्रेडिट कार्ड बिल पर जीएसटी (GST) लगता है?
निर्धारित समय के अंदर क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान पर कोई GST नहीं लगता लेकिन बिल देर से जमा करने की स्थिति में या नहीं देने पर जो लेट पेमेंट चार्ज या पेनल्टी लगती है उस पर 18% की दर से GST लगता है।
क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान कब करना चाहिये?
अपने क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान आपको अंतिम तिथि (Due Date) से दो से तीन दिन पहले करना चाहिए क्योंकि कभी कभी बैंक पेमेंट प्रोसेस करने में ज्यादा समय ले लेता है सर्वर डाउन होने की वजह से या काम का लोड अधिक होने पर। अगर क्रेडिट कार्ड बिल के भुगतान की अंतिम तिथि शनिवार, रविवार या किसी राष्ट्रीय अवकाश के दिन पड़ रही है तो उससे पहले ही अपने का भुगतान पूरा कर दें।
क्रेडिट कार्ड बिल में न्यूनतम देय राशि (Minimum Due Amount) क्या होता है?
न्यूनतम देय राशि (Minimum Due Amount) आपकी टोटल बकाया राशि का एक छोटा सा हिस्सा होता है जिसके भुगतान कर देने पर बैंक आपसे कोई लेट पेमेंट चार्ज या पेनल्टी चार्ज नहीं लेता। लेकिन बैंक बची हुई राशि पर ब्याज दर काफी ज्यादा लेता है इसलिए क्रेडिट कार्ड बिल हमेशा पूरा जमा करें।