अगर आप भी जानना चाहते हैं कि क्रेडिट कार्ड बैलेंस ट्रांसफर क्या होता है, यह कैसे काम करता है और इसके फायदे नुकसान क्या होते हैं तो हमारे इस लेख को पूरा पढ़े। हम आपको पूरी जानकारी देंगे और आपके सारे सवालो के जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।
क्रेडिट कार्ड बैलेंस ट्रांसफर क्या है?
अपने एक क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि या क़र्ज़ को दूसरे कार्ड में भेजना ही बैलेंस ट्रांसफर कहलाता है। यह बकाया राशि पर लगने वाले अत्यधिक ब्याज से बचने के लिए किया जाता है। आमतौर पर लोग उस बैंक के क्रेडिट कार्ड में बैलेंस ट्रांसफर करते है जो बहुत कम ब्याज और प्रोसेसिंग फीस ऑफर करते हैं।
बैलेंस ट्रांसफर के जरिये आप अपने क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि का भुगतान एक बार में भी कर सकते हैं या उस राशि को ईएमआई में भी बदल सकते हैं।
बैलेंस ट्रांसफर के फायदे
बैलेंस ट्रांसफर के दो बड़े फायदे है पहला ये आपको क्रेडिट कार्ड पेमेंट पर डिफ़ॉल्ट होने से बचाता है और दूसरा है बहुत कम ब्याज दर पर ईएमआई की सुविधा मिलना।
बैलेंस ट्रांसफर उस समय बहुत काम आता है जब आपके पास अपने क्रेडिट कार्ड बिल का पेमेंट करने के लिए पैसे नहीं हो और आप पेमेंट नहीं करने की स्थिति में लगने वाले पेनल्टी चार्जेज और बहुत ज्यादा ब्याज की दर को लेकर परेशान हैं। ऐसी स्थिति में आप बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा लेकर इन सारे पेनल्टी चार्जेज से आसानी से बच सकते हैं।
अगर आपकी कई सारी क्रेडिट कार्ड ईएमआई चल रही हैं आप उन पर ब्याज के रूप में बहुत ज्यादा पैसा खर्च कर रहे हैं तो उनको ऐसे कार्ड पर ट्रांसफर कर सकते हो जो कम ब्याज पर ईएमआई सुविधा दे रहा हो।
बैलेंस ट्रांसफर शुल्क
एक कार्ड से दूसरे कार्ड में बैलेंस ट्रांसफर करने पर बकाया क़र्ज़ की 0% से 3% तक की राशि का प्रोसेसिंग चार्ज लगता है। हर बैंक का शुल्क अलग होता है और इस प्रोसेसिंग चार्ज पर 18% की दर से जीएसटी भी लगता है।
बैलेंस ट्रांसफर ब्याज
बैलेंस ट्रांसफर में ईएमआई पर लगने वाला ब्याज हर बैंक का अलग अलग होता है। जो बैंक प्रोसेसिंग फीस नहीं लेता उसकी ब्याज दर थोड़ी ज्यादा होगी और जो बैंक वन टाइम प्रोसेसिंग फीस फीस चार्ज करते हैं उनकी ब्याज दर सामान्य तौर पर कम होती है। कुछ बैंक एक निश्चित समय के लिए कम ब्याज दर ऑफर करते हैं और उसके बाद सामान्य ब्याज दर लगाते हैं।
बैलेंस ट्रांसफर – Frequently Asked Questions (FAQ)
बैलेंस ट्रांसफर कैसे काम करता है?
जिस बैंक के क्रेडिट कार्ड में बैलेंस ट्रांसफर करना हो वहां के कस्टमर केयर में संपर्क करें। कितनी राशि का बैलेंस ट्रांसफर करना बैंक अधिकारी को बताये, जिस कार्ड में पेमेंट करना हो उसकी जानकारी दें और अगर ईएमआई करवाना चाह रहे हो समय अवधि भी बतायें। इसके अलावा बैंक आपसे आपके बारे में कुछ सामान्य जानकारी भी लेगा जो बैलेंस ट्रांसफर आवेदन प्रोसेस करने के लिए ज़रूरी है। ज्यादातर बैंक के मोबाइल एप्प भी बैलेंस ट्रांसफर के आवेदन की सुविधा प्रदान करते हैं।
क्रेडिट कार्ड बैलेंस ट्रांसफर में कितना समय लगता है?
बैलेंस ट्रांसफर एक बहुत आसान और जल्दी होने वाली प्रक्रिया है, ज्यादातर बैंक इस प्रक्रिया को पूरा करने में 2 से 4 दिन से अधिक का समय नहीं लेते।
कितनी राशि का बैलेंस ट्रांसफर हो सकता है?
ट्रांसफर की जाने वाली राशि आपके क्रेडिट कार्ड लिमिट पर निर्भर करती है। उदाहरण के लिए अगर आपके मौजूदा क्रेडिट कार्ड का बकाया क़र्ज़ 1 लाख है लेकिन जिस कार्ड में ट्रांसफर कर रहे हो उसकी लिमिट 80 हज़ार है तो आप सिर्फ 80 हज़ार का बैलेंस ट्रांसफर कर सकते हैं। कुछ बैंक कार्ड लिमिट की 80 प्रतिशत राशि का ही बैलेंस ट्रांसफर ही स्वीकृत करते हैं।
कौन कौन से बैंक क्रेडिट कार्ड बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा देते हैं?
एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, आरबीएल बैंक, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक समेत भारत के ज्यादातर बैंक बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा अपने ग्राहकों को देते हैं।
क्या क्रेडिट कार्ड बैलेंस ट्रांसफर करने पर कोई अतिरिक्त शुल्क लगता है?
हाँ, अधिकतर भारतीय बैंक आपके बकाया क़र्ज़ की 3 प्रतिशत तक की राशि प्रोसेसिंग चार्ज के रूप में लेते हैं। इस शुल्क पर सरकार 18 प्रतिशत जीएसटी चार्ज करती है। सटीक जानकारी का बैंक कस्टमर केयर से संपर्क करके ही पता चलेगा।
क्या बैलेंस ट्रांसफर करने से क्रेडिट स्कोर ख़राब होता है?
नहीं, एक बार बैलेंस ट्रांसफर करने से क्रेडिट स्कोर पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता। लेकिन अगर आप हर महीने अलग अलग क्रेडिट कार्ड पर बैलेंस ट्रांसफर के लिए आवेदन करते हैं तो आपका CIBIL ख़राब हो सकता है। इसलिए इसे अपनी आदत न बनाये।