BigBizz (बिगबिज़्ज़) क्या है ?
BigBizz (बिगबिज़्ज़) एक ब्लॉगिंग वेबसाइट है जो बिज़नेस और फाइनेंस जैसे विषयो पर एकदम सही और सटीक जानकारी देती है। ब्लॉग की मुख्य भाषा हिंदी है लेकिन यूजर्स की सुविधा के लिए कुछ कुछ शब्द English या Hinglish के भी इस्तेमाल किये जाते है।
अभी हम बिगबिज़्ज़ पर मुख्यता बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड और लोन टॉपिक्स पर बहुत ही इन्फोर्मटिव आर्टिकल लिख़ते है। आगे जाकर हम इन्शुरन्स और बिज़नेस टॉपिक्स को भी कवर करेंगे। हमारा मकसद हमारे ब्लॉग के पाठको को इन विषयो पर शिक्षित करना होता है ताकि वो सही निर्णय ले पाए।
BigBizz (बिगबिज़्ज़) को शुरू करने का उद्देश्य
BigBizz को शुरू करने का उद्देश्य सिर्फ हिंदी भाषा बोलने और समझने वाले व्यक्तियों के लिए एक शानदार और भरोसेमन्द रिसोर्स उपलब्ध कराना है जो उनके फाइनेंस सम्बंधित ज्ञान को बढ़ाये।
अंग्रेजी भाषा बोलने वाले लोगो के लिए तो बहुत सारी ऐसी वेबसाइट और बड़ी कम्पनीज के मोबाइल एप्प है जो फाइनेंस रिलेटेड जानकारी देते है। लेकिन हिंदी में शायद ही कोई ऐसी अच्छी वेबसाइट है या एप्प है जो 50 करोड़ से ज्यादा हिंदी पाठको की ज़रूरतों को पूरा करता हो। और जो थोड़ी बहुत है भी उनकी कंटेंट उतना अच्छा नहीं है। इसलिए मुझे इस वेबसाइट को शुरू करने की ज़रूरत महसूस हुई और मैंने ये किया।
BigBizz (बिगबिज़्ज़) के फाउंडर कौन है ?
नमस्कार दोस्तों, मैं BigBizz का फाउंडर देवेंद्र कुमार सक्सेना हूँ मैंने बिगबिज़्ज़ को जुलाई 2022 में शुरू किया। पेशे से मैं एक SEO एक्सपर्ट और डिजिटल मार्केटर हूँ और पिछले 12 सालों इस फील्ड में अपनी सर्विस दे रहा हूँ। जहाँ तक मेरी हायर एजुकेशन की बात है तो मैंने बीटेक किया इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में राधा गोविन्द इंजीनियरिंग कॉलेज मेरठ से।

मेरा बिज़नेस और फाइनेंस जैसे टॉपिक्स में बहुत गहरी रूचि है। मैं पिछले 20 सालों से इन विषयो पर लेख और समाचार पड़ता आ रहा हूँ। और इसके लिए प्रतिदिन मैं कम से कम दो से तीन घंटे का समय देता है।
पिछले 22 वर्षो से में इंडियन बैंकिंग सिस्टम में हूँ और 15 वर्षो से क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहा हूँ। इस दौरान मैंने 6-7 बैंको के अकाउंट यूज़ किये है और 8 -10 बैंको के क्रेडिट कार्ड। इस समय अवधि में मैंने कई सारे लोन भी लिए है विभिन्न बैंकों से। इसीलिए मुझे काफी ज्ञान है इन सब चीज़ो के बारे में।
अपने इन 20 साल से ज्यादा के अनुभवों को शेयर करने के लिए ही मैंने बिगबिज़्ज़ ब्लॉग शुरू किया है। ताकि दूसरे लोग भी मेरे अनुभवों को जान सके और इससे कुछ फायदा उठा सके। मैं चाहता हूँ मैंने जो गलतियां की हैं वो न करें और मैंने जो नुकसान उठाये है वो उससे बच जाये।
BigBizz (बिगबिज़्ज़) की टीम में कौन कौन है ?
बिगबिज़्ज़ को अभी मैं अकेला ही देख रहा हूँ लेकिन जैसे जैसे ये वेबसाइट बड़ी होगी मैं अपनी एक पूरी टीम बनाऊंगा फाइनेंस एक्सपर्ट्स की और उनके बारे में समय आने पर आपको अवगत करा दूंगा।
संपर्क कैसे करें ?
अगर आप मुझसे संपर्क करना चाहते है तो कांटेक्ट पेज पर जाये जहाँ से ईमेल आईडी लेकर आप मुझे ईमेल कर सकते है ये कांटेक्ट फॉर्म फिल करके आप अपनी बात मुझ तक पहुँचा सकते है। धन्यवाद।